पासपोर्ट ऑफिस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की खुले आम धज्जियाँ, लगी लोगों की लंबी लाइन
देहरादून । पासपोर्ट सेवा केंद्र, देहरादून में कोविड गाइडलाइन्स की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। रोज़ लोगों की लंबी लंबी लाइन लगती है। लाइन लगते समय लोग 2 गज तो दूर की बात है आधे गज की भी दूरी भी नहीं रख रहे हैं।
सरकार को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए। क्योंकि पासपोर्ट सेवा केंद्र जिस भवन में है उस भवन में 12-15 अन्य कंपनियों के क्षेत्रीय व शाखा कार्यालय हैं।