प्राथमिक शिक्षक के बच्चे (डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल) ने लगाई अपने करियर में लंबी व अनुकरणीय छलांग, किया गांव का नाम रोशन – कुंजिका प्रसाद उनियाल
- डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बने शिक्षा विभाग में अधिकारी
- प्राथमिक शिक्षक के बच्चे द्वारा लगाई गई अनुकरणीय लम्बी छलांग ।
ग्राम देवलगढ़ (तहसील श्रीनगर) । 21 जून, 2022
(कुंजिका प्रसाद उनियाल सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक मुख्य पुजारी श्री राजराजेश्वरी धाम देवलगढ़ श्रीनगर गढ़वाल की कलम)
जो बच्चा गांव के प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर आज शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक की कुर्सी पर विराजमान हुआ है, स्वयं सेवा निवृत प्राथमिक शिक्षक का पुत्र है। यह हमारे लिए गौरब की बात है।
सुसंस्कारयुक्त प्रिय चण्डीप्रसाद घिल्डियाल को हमने बचपन से देखा बहुत लग्नशील, मातृ पितृ भक्त, मितव्ययी, चिन्तनशील और संगठन क्षमता के साथ साथ सामाजिक सरोकारों को जोड़ने की अद्भुतकला से परिपूर्ण।
हमें याद है तबके अल्पवेतन भोगी प्राइमरी शिक्षक श्री शिवप्रसाद घिल्डियाल जी के दो बेटे पढ़ाई के लिए श्रीनगर गढ़वाल में रखे गये तो बस स्टेशन के पास टीन की छत वाले पुराने मकान में किराए पर थे। गर्मियों में तपती टिनशेड की गर्मी में चंडी प्रसाद जी अपने छोटे भाई को साथ में रखते हुए एक प्रकार से तपस्या करते हुए ही आगे बढ़े।
हिन्दी संस्कृत भाषा पर अच्छी सारगर्भित पकड़ के धनी चण्डीप्रसाद घिल्डियाल डुंगरीपंत हेड से अमर उजाला की रिपोटिंग के साथ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का भी कार्य करते थे। साग सब्जी व आटा दाल चावल घर गांव से लाते और अपने उद्देश्य प्राप्ति की ओर अग्रसर रहे। विज्ञान वर्ग के छात्र होने के बावजूद संस्कृत और ज्योतिष पर जबरदस्त लगाव के चलते आज डॉ० चण्डी प्रसाद घिल्डियाल का नाम देश ही नहीं विदेशों तक फैला हैं। इसलिए आज उत्तराखंड सरकार और विशेष रूप से शिक्षा मंत्री और संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षा विभाग का अधिकारी बनाने पर पूरे उत्तराखंड सहित देश एवं विदेशों में सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

उत्तराखण्ड सरकार विशेषतः मा० शिक्षा मंत्री डाॅ० धनसिंह रावत जी और उनके साथ डाॅ० चण्डीप्रसाद घिल्डियाल जी जो कि छात्र जीवन से बहुत अच्छे मित्र भी हैं और संगठन में साथ-साथ कार्य भी किए हुए हैं शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य पूर्ण दक्षता से करेंगे,ऐसा हमारा विश्वास है।
बचपन से माँ श्रीराजराजेश्वरी जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले डॉ धन सिंह रावत जी एवं डाॅ० चण्डीप्रसाद घिल्डियाल जी को शुभ आशीर्वाद व शुभकामनाएं।