टंगसा गांव के ग्रामीणों द्वारा पर्यावरणविद स्व. चक्रधर तिवारी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के साथ मिलकर किया गया वृक्षारोपण, पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित

चमोली । 18 जुलाई 2021

आज दिनांक ग्राम–टंगसा, जनपद चमोली के ग्रामवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय एवं पुलिस बल को टंगसा गांव में आमंत्रित कर पर्यावरण विद स्व. चक्रधर तिवारी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशवंत सिंह चौहान, यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक श्री दिगंबर उनियाल एवं पुलिस के जवानों द्वारा ग्रामवासियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर धन्यवाद दिया गया।

वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice

Whsus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *