राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश ।  राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन करते हुए राजीव लोचन आश्रम के महंत जी ने कहा कि-

रक्तदान महादान है और आज के युग में इस की नितांत आवश्यकता को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन बहुत आवश्यक हैं।

विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद विपिन पंथ ने कहा युवा वर्ग को बिना किसी हिचक के रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है यह भ्रम अनावश्यक है कि रक्तदान से कमजोरी आती है वरन इससे कई बीमारियां स्वयं की भी दूर होती हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के खोए हुए गौरव को दोबारा स्थापित करने के संकल्प को दोहराया और बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा विद्यालय को जो गौरव काफी वर्ष पूर्व प्राप्त था उसे पुनर्स्थापित करने का उनका पूर्ण प्रयास है और उसके लिए वह सभी का सहयोग चाहते हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी सचिव वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि-

राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की सेवा में समर्पित एक ऐसा संगठन है जो स्वच्छता से लेकर रक्तदान से लेकर तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सुधार के लिए प्रयासरत रहता है साथ ही उन्होंने रेड क्रॉस की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश प्रभारी राहुल त्रिपाठी ने युवाओं का आवाहन किया कि रक्तदान जैसे पवित्र दान को करके युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद के वरिष्ठ भारत स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करना होगा।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह एल एम जोशी संजय ध्यानी आर एस विश्वकर्मा सुशील रावत हरेंद्र राणा सरोज लोचन लता अरोड़ा इंदु नेगी सरोजनी सजवान ज्योति केसी जोशी डॉक्टर अरुणिमा शुभम बुटोला भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *