“बुक डोनेशन ड्राइव तथा दान करें खुशियां बांटे”, अभियान का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने स्वंय पुस्तके तथा कपड़े दान कर किया शुभारम्भ

रुद्रपुर महापौर रामपाल सिंह तथा मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों, व्यक्तियों को बाँटे गए पुस्तकें व कपड़े

रूद्रपुर । महापौर रामपाल सिंह तथा मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों, व्यक्तियों को पुस्तकें व कपड़ें मुहैया कराने हेतु चलायें जा रहे बुक डोनेशन ड्राइव तथा दान करें खुशियां बांटे अभियान का जिला कार्यालय में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने स्वंय पुस्तके तथा कपड़े दान कर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नेकी की दीवार/बाॅक्स बनाई जाये और जनता को किताबे तथा कपड़े दान करने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होने कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह किसी जरूरतमंदों के काम आ जाए, तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार/बाॅक्स को दे दीजिए।

उन्होने कहा कि बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगों को गरम कपड़ों की उपलब्धता न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस समस्या को देखते हुये नगर निगम रूद्रपुर द्वारा एक कदम बढ़ाया है, जिसको आप सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि भेंट किये हुए कपड़ो व किताबों को नगर निगम द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जायेगा।

उन्होने अपील करते हुये कहा कि कपडे़ व किताबें जरूरतमंद व बेसहार लोगों को भेंट करें। उन्होने कहा कि आपके द्वारा दान की गयी किताबें जरूरतमंद एवं व्यक्तियों का भविष्य सवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

उन्होने कहा कि यदि बच्चें बढ़े लिखे एवं समाज व देश के प्रति जागरूक होगें तो देश निश्चित ही विकास की नई उचाईयों को छुएगा। उन्होने कहा कि नेकी की यह दीवार/बाॅक्स उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी जो गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, और अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते है।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त/मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *