डिप्टी डायरेक्टर बनने पर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को रक्षाबंधन पर बधाई देने पहुंचे बहिने और भांजे

डिप्टी डायरेक्टर बनने पर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को रक्षाबंधन पर बधाई देने पहुंचे बहिने और भांजे

देहरादून । यूं तो रक्षाबंधन का त्योहार प्रतिवर्ष भाई और बहनों के बीच मनाया जाता है ,परंतु यदि बहनों की शुभकामनाओं से वर्ष के बीच में ही भाई को बड़ी ऊंचाइयां मिली हो तो फिर बहन भांजों के उत्साह में वृद्धि होना स्वाभाविक है।

गत वर्षों तक रक्षाबंधन में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली बहनों को इस वर्ष डिप्टी डायरेक्टर भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ अवसर मिला तो उनका उत्साह देखने लायक बन रहा था, बहिने शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के लिए पुष्पगुच्छ और राखियां लेकर पहुंची बच्चों को साथ लेकर रक्षाबंधन किया और भाई के दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की

इस अवसर पर सेवा स्थानांतरण द्वारा प्रशासनिक संवर्ग में आए डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने सभी बहनों और भांजों का अपने निजी आवास वाइट हाउस धर्मपुर में स्वागत करते हुए यथा सामर्थ्य उत्साह पूर्वक दक्षिणा प्रदान की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया

आवास पर पहुंचे उनके भांजे मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर अंकित पंत ने कहा कि वह रायवाला में रहते हैं उन्होंने मामाजी को बचपन से कष्ट उठाकर पढ़ते हुए देखा है और आज उन्होंने मुकाम हासिल किया है तो हम सब को अत्यंत प्रसन्नता हुई है इसलिए मैं स्पेशल रूप नोएडा से मामा जी को पुष्पगुच्छ भेंट करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए रक्षाबंधन पर आया हूं!

इस अवसर पर उनकी छोटी बहन श्रीमती रेखा पंत, बड़ी बहन श्रीमती रजनी चंदोला धर्मपत्नी डॉक्टर आरती घिल्डियाल सुपुत्र समर्थ एवं पुत्री अस्मिता सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *