1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, अभियुक्त पूर्व में भी दो मामलों में जा चुका है जेल
उत्तरकाशी। सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये कल शनिवार की सायं को साल्ड रोड से जुंकाणी गांव जाने वाले कच्चे मार्ग नाली के पास से नरेश नाम के एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2020 व 2023 में एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
नरेश पुत्र काशीराम निवासी ऊपरीकोट थाना कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष
बरामद माल
1 किलो 701.5 ग्राम चरस (कीमत करीब 4 लाख रुपये)
पुलिस टीम
- उ0नि0 गजेंद्र रावत
- हे0कानि0 महेंद्र चौहान
- कानि0 गिरीश भट्ट