देहरादून ब्रेकिंग – स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठतम अधिकारी डॉ शैलजा भट्ट बनी उत्तराखंड की नई स्वास्थ्य महानिदेशक
देहरादून । 30 अप्रैल 2022। (अमर उजियारा संवाददाता)
हल्द्वानी निवासी स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठतम अधिकारी डॉ. शैलजा भट्ट उत्तराखंड की नयी स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त की गई हैं। इससे पूर्व डॉ. शैलजा रुद्रपुर जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, बागेश्वर में सीएमओ और कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। अब शासन ने डॉ.शैलजा को सर्वोच्च विभागीय पद पर नियुक्ति दी है।
मौजूदा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा आज 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गईं। डॉ.शैलजा, डॉ.तृप्ति बहुगुणा का स्थान लेंगी। डॉ. तृप्ति को आज देहरादून स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।