स्वस्थ मानव जीवन में खेल की भूमिका अहमःप्रवीण जोशी
- महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
रामनगर । पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में वार्षिक क्रीड़ाएं प्रारंभ हो चुकी है।ध्वजारोहण के पश्चात प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने समस्त खिलाड़ियों को सत्यनिष्ठा व खेलभावना से सहभागिता की शपथ ग्रहण कराई।मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर प्रवीण जोशी ने फीता काटकर क्रीड़ा का शुभारंभ किया।मंच संचालन प्रोफेसर जी.सी.पन्त ने किया। एनसीसी के कैडेटों ने मार्चपास्ट किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने बताया कि वार्षिक क्रीड़ा समारोह में पहले दिन 800 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में नितिन कोहली प्रथम,द्वितीय इरशाद, तृतीय नीरज बिष्ट व छात्रा वर्ग में प्रथम कु.मनीषा, द्वितीय रिंकी,तृतीय कु.मीना, गोला प्रक्षेपण में अंकिता रावत प्रथम,नीलम मनराल द्वितीय, ललिता मेहरा तृतीय। छात्रों में कैलाश प्रथम,कुनाल रावत द्वितीय, नीरज रावत तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद में छात्रों में पीयूष पाल प्रथम, नितिन कोहली द्वितीय,आयुष पांडे तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में कविता प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चक्र प्रक्षेपण में छात्रों में कुनाल रावत प्रथम,कैलाश द्वितीय और नीरज रावत तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में ललिता मेहरा प्रथम,नीलम मनराल द्वितीय, अंकिता रावत तृतीय स्थान पर रहे। त्रिकूद प्रतियोगिता में छात्राओं में कविता प्रथम, दीपा मेहरा द्वितीय तथा रीना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में कुनाल रावत ने प्रथम, पीयूष पाल ने द्वितीय व नितिन कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर दौड़ में छात्रों में प्रथम स्थान पंकज सिंह, द्वितीय स्थान संतोष व तृतीय स्थान ललित सिंह ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में छात्रों में पीयूष पाल प्रथम, नीरज मेहरा द्वितीय व तृतीय स्थान पर निर्मल रावत रहे। 200 मीटर दौड़ में छात्राओं में मनीषा प्रथम, आंचल द्वितीय, रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम,रिंकी द्वितीय व आंचल तृतीय स्थान पर रहे।छात्रों में नितिन कोहली प्रथम, आयुष पाण्डे द्वितीय व नीरज बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।