मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना जाजरदेवल पुलिस व एसओजी टीम ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। दिनांक- 15.10.2022 को थाना जाजरदेवल में तहरीर प्राप्त हुई कि वादी किशन सिंह धामी निवासी भड़कटिया को टेलीग्राम के माध्यम से मर्चेन्ट नेवी में नौकरी के रिक्त पदों का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह कैप्टन संजीव बोल रहा है तथा वादी से व्हट्सएप पर दस्तावेज मंगवाये गये साथ ही बताया कि जिसमें नौकरी हेतु रिक्त पद हैं उस जहाज का नाम गोल्डन मरीज है। वह विशाखापट्टनम आ रहा है, तब तक सारे दस्तावेज तैयार करने होंगे जिसके लिये वादी से 1 लाख 35 हजार रूपये मांगे गये। जब उस व्यक्ति ने रिप्लाई देना बंद कर दिया तब वादी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है ।

तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी के नेतृत्व में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से अभियुक्त संजय कुमार बैरवा पुत्र राधाकिशन बैरवा निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस टीम –

  • उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी- चौकी प्रभारी वड्डा,
  • उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साईबर सैल,
  • का0 ध्रुव सिंह (एसओजी),
  • का0 कुशल सिंह,
  • का0 नैन सिंह,
  • का0 विपिन ओली- साईबर सैल, का0 मनोज कुमार- साईबर सैल, म0का0 गीता पवार (साइबर सैल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *