अमर उजियारा बिग ब्रेकिंग – पेपर लीक घोटाले में एक और गिरफ्तारी
देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता
उत्तराखंड एसटीएफ ने शनिवार को पेपर लीक घोटाले में एक और संदिग्ध की गिरफ़्तारी की है। गिरफ्तार संदिग्ध गढ़वाल मंडल के एक राजकीय इण्टर कॉलेज का फिजिकल टीचर बताया गया है। एसटीएफ को सन्देह है कि यह आरोपी पेपर लीक घोटाले का मास्टर माइंड हो सकता है। प्रारंभिक जांच में एसटीएफ को पता चला है कि इस आरोप टीचर ने परीक्षा से एक दिन पूर्व उन अभ्यर्थियों को प्रश्नों के सही उत्तर याद कराए थे, जो पेपर लीक के जरिए बाहर आए थे। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह कहते हैं कि एसटीएफ मामले की और गहराई से जांच कर रही है।
अधीनस्थ चयन आयोग में परीक्षा नियंत्रक भी बदला
उत्तराखंड शासन के सचिव (कार्मिक) शैलेश बगौली ने शनिवार को ही एक अन्य आदेश जारी कर आयोग के मौजूदा परीक्षा नियंत्रक को पदभार से हटाकर एसडीएम उत्तरकाशी के पद पर भेज दिया है और आयोग में परीक्षा नियंत्रक के पद पर सीनियर पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी की नियुक्ति आदेश किया है। शालिनी नेगी अभी एसडीएम उत्तरकाशी के पद पर कार्यरत हैं।