पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।
चमोली । आज दिनांक 19/10/2021 को डा0 करूणा सागर IG/Dir (Modernization), Bureau of police Research and Development (Ministry of Home Affairs, GOI ) एवं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिहं चौहान के निर्देशानुसार पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस कर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हेतु, सामान्य बिमारियों एवं स्वास्थ्य विकारों से सम्बन्धित परामर्श सत्र तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थय Counselling कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के विशेषज्ञ डाक्टर डिप्टी सी0एम0ओ0 श्री एम0एस0 खाती, जनरल फिजीशियन डा0 श्री अमित जैन एंव महिला रोग विशेषज्ञ डा0 मोनिका के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों का complete blood test, women health आदि general check up किए व स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन काफ़ी अधिक संख्या में मौजूद रहे, जिनके द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।