आपदा दौरान क्षतिग्रस्त गौलापुल हल्के वाहनों के लिए शनिवार को खोला गया

हल्द्वानी । 06 नवम्बर 2021

आपदा दौरान क्षतिग्रस्त गौलापुल हल्के वाहनों के लिए शनिवार को खुल गया। जिससे गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा के साथ ही चम्पावत तक के लोगो का यातायात सुगम होगा। शनिवार प्रातः केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भटट ने गौलापुल में यातायात का शुभारम्भ किया।

भटट ने गत दिनों गौलापुल निरीक्षण दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को मौके पर गौलापुल मे यातायात 6 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिये थे। इस क्रम मे शनिवार को गौलापुल हल्के वाहनों के यातायात हेतु खोल दिया गया है। उन्होने त्वरित कार्य हेतु जिला प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि अस्थायी रूप से गौलापुल यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है, स्थायी समाधान हेतु आईआईटी रूडकी के विशेषज्ञों से राय लेकर कार्य किया जायेगा।

निरीक्षण दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, महामंत्री प्रदीप जनौटी, राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब, राकेश नैनवाल,प्रकाश गजरौला, लक्ष्मण सिह खाती, मुकेश बेलवाल सहित अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *