अमर उजियारा बिग ब्रेकिंग – द्रोपदी मुर्मू होगी बीजेपी व घटक दलों की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, एनडीए संसदीय दल की बैठक संपन्न में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
- द्रोपदी मुर्मू होंगी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार
- आदिवासी समुदाय से रखती हैं ताल्लुक
- साफ सुथरी छवि वाली नेता रही हैं
दिल्ली । 21 जून, 2022 । अमर उजियारा संवाददाता
एनडीए की संसदीय दलों की बैठक अभी अभी संपन्न हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा की द्रोपदी मुर्मू होंगी एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी। ओरिसा के आदिवासी समुदाय से आती हैं व साफ सुथरी छवि के लिए हैं प्रसिद्ध।
वहीं दूसरी ओर यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा को बनाया गया है राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार।