निर्धन छात्र छात्राओं को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, आइडीपीएल ऋषिकेश में हुआ सम्पन्न

ऋषिकेश । राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आज रोटरी क्लब के सहयोग से निर्धन छात्र छात्राओं को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने कहा की क्लब का उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए आगे आना है जो प्रतिभा संपन्न है परंतु निर्धनता की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं उनके पास ड्रेस जूते पेन कॉपी की कमी होती है और संस्था वर्षों से इसके लिए कार्य कर रही है।

आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि देखने में आता है कि-

जो बच्चा गरीब परिवार से है वही लगन से पढ़ाई भी करता है यदि उसका मनोबल बढ़ जाए तो वह काफी आगे बढ़ सकता है और वह इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं कि इस प्रकार के बच्चों की पहचान कर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से उनकी सहायता की जाए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी सचिव संस्कृत प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि-

जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं विद्यालय रूपी सरस्वती के इन मंदिरों की साज सज्जा सौंदर्य करण तथा छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है उनका विद्यालय प्रबंधन समिति तहे दिल से स्वागत करती है उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के पैराग्राफ 37 का जिक्र करते हुए कहा विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के पुरातन छात्रों एवं विभिन्न संस्थाओं को विद्यालय सुंदरीकरण एवं छात्र छात्राओं के मनोबल की वृद्धि के लिए सादर आमंत्रित करती है और समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रोटरी क्लब की स्थानीय महिला अध्यक्ष श्रीमती यामिनी कौशल ने कहा कि वे छात्राओं की परिस्थितियों से अवगत होकर भविष्य में भी उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम करेंगे।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने विद्यालय के लगभग 65 छात्र छात्राओं को जिनके माता-पिता नहीं है अथवा पिता नहीं है अथवा माता नहीं है उनको जूते मौजे जोमेट्री बॉक्स जैसी सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से आई हुई बहन कल्पना जी स्नेहा जी रोटरी क्लब महिला सचिव रेखा गर्ग रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ रवि कौशल वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव गर्ग कोषाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव प्रफुल्ल जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *