समाजसेवी कृपाल सिंह नेगी और ललित जोशी ने हर्रावाला पुलिस के साथ मिल कर नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक

हर्रावाला (देहरादून)। आज वार्ड 99, नकरोंदा में समाजसेवी कृपाल सिंह नेगी और ललित जोशी ने हरावाला चौकी इंचार्ज साहिल वशिष्ठ के साथ मिलकर क्षेत्र के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया। कार्यक्रम में युवाओं को शपथ दिलाई गई कि वे नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाएंगे।

कृपाल सिंह नेगी ने कहा, “नशा न केवल युवाओं का भविष्य खराब करता है, बल्कि पूरे समाज को कमजोर बनाता है। हमें मिलकर इसे रोकने के लिए काम करना होगा।” ललित जोशी ने भी युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और दोस्तों को भी नशे के खतरों के प्रति जागरूक करें।

हरावाला चौकी इंचार्ज साहिल वशिष्ठ ने नशा विरोधी कानूनों और पुलिस की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस हमेशा आपके साथ है। समाज को बेहतर बनाने के लिए युवाओं का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त भारत का सपना साकार करने का प्रण लिया।