उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने दी प्रदेश की जनता को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं
देहरादून । उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रदेश की जनता को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभ और मंगल कामनाएं प्रेषित की है।
अपने संदेश में डॉ घिल्डियाल ने कहां है कि-
सौरमंडल में ग्रहों की स्थिति जनमानस के लिए बहुत अनुकूल नहीं है, परंतु फिर भी धर्म-कर्म में रुचि रखते हुए सन्मार्ग का अनुसरण करने पर सभी को सुख और शांति की प्राप्ति नव वर्ष में होगी, उन्होंने आगाह किया है ,कि यद्यपि भूकंप, अग्निकांड एवं बाढ़ जैसी प्राकृतिक घटनाएं ग्रह स्थिति के अनुसार काफी घटित होंगी, परंतु सरकार ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करते हुए इन सब से पार पाने में सफल रहेगी।
हाल ही में राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक आचार्य चंडी प्रसाद ने कहा कि वह समय-समय पर मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट को इस संदर्भ में परामर्श भी अवश्य देते रहेंगे क्योंकि शास्त्रों का कथन है, कि “यतो राजा ततो प्रजा” और प्राचीन काल से ही यह बात सिद्ध है,कि राजा के धर्म कर्म से प्रजा को सुख और शांति की प्राप्ति होती है, इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि राजनीतिज्ञों को धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करके जनता के सुखचैन में बढ़ोतरी की जाए।