सरकार की उपलब्धि का हर आम जन मानस तक पहुंचे लाभ : चेतना कौशिक

  • चेतना कौशिक ने मेयर पद के लिए दिया आवेदन, रुड़की का विकास पहली प्राथमिकता
  • रुड़की की जनता के किसी भी कार्य के लिए आधी रात भी दरवाजे खुले
  • उत्तराखंड के सरल सीएम पुष्कर सिंह धामी के सपने को साकार करना पहली प्राथमिकता

रुड़की । भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक की पत्नी चेतना कौशिक ने मेयर पद के लिए अपना आवेदन पेश किया। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंची और अपने परिवार को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए टिकट पर अपनी दावेदारी जताई।

देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के बाद समर्थकों के साथ चेतना कौशिक भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार लंबे समय से भाजपा के लिए समर्पित रहा है और हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह जीत हासिल कर संगठन को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में निगम में भ्रष्टाचार को रोकने का काम करने के साथ शहर के विकास के लिए कार्य करेंगी।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि उनके साथ युवाओं और महिलाओं का भारी समर्थन है, उन्होंने कहा कि उनके पिता सतीश कौशिक पिछले चालीस वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनके ऊपर विश्वास जताती है तो वह जीतकर रुड़की नगर निगम मेयर की सीट पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान,भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता मोहित राष्ट्रवादी, जिला मंत्री प्रमोद चौधरी, मंडल अध्यक्ष कुशाग्र गर्ग, मोहित यादव,दिलीप प्रधान, हनीश चिक्कड़,राहुल शर्मा, वीरेंद्र चौधरी,पंकज शर्मा,आदित्य शर्मा, गोनू पंडित, बृजेश शर्मा, अनीता शर्मा, प्रतिभा चौहान, कमला कैंथोला, आशा दशामाना, मंजू रावत, ममता मित्तल, भागीरथी गोनियाल आदि मौजूद रहे।