गांव – गांव जाकर कोविड वैक्सीनेशन जरूरी : पी०सी० गोरखा

गरमपानी/बेतालघाट/नैनीताल । 24 जून 2021

अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्री पी. सी. गोरखा ने सरकार द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी के साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बेतालघाट ब्लॉक के ऊचाकोट में राजकीय इन्टर कालेज व ग्राम सभा धनियाकोट के रामलीला मैदान में कोरोना टीकाकरण किया गया। राज्य अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्री पी. सी. गोरखा व क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्या के सुझावों से हर बूथ स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड़ -19 के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।


श्री पी सी गोरखा अधिकांश वैक्सीनेशन सेन्टर में पहुंच कर वैक्सीनेशन सेन्टरो का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को कोराना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए व मास्क, साबुन वितरण करा रहे हैं। धनियाकोट में लोगों से उपाध्यक्ष श्री गोरखा ने कहा कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पहले हर गांव गांव में जाकर वैक्सीनेशन करना जरूरी है तभी गांवो में लोग सुरक्षित रहगें और टीकाकरण से ही कोरोना महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है। उन्होने गांव के लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवाये। ऊचाकोट में जहाँ तल्लागाव, मल्लागाव, ओडावास्कोट,दाडिमा आदि गावों के 150 ग्रामीणों ने टीकाकरण का लाभ उठाया वहीं धनियाकोट सेन्टर पर तल्लाकोट, बादरकोट, माझकोट, पनोराकोट, पालड़ी, बजेडी से आए लगभग तीन सौ लोग टीकाकरण से लाभान्वित हुए और क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्या व श्री गोरखा का आभार व्यक्त किया।

अवसर पर विधायक प्रतिनिधि खुशाल सिंह हाल्सी, पुष्कर जलाल प्रधान अर्जुन जलाल ,प्रताप चन्द्र बादर कोट ग्रामप्रधान लाभांशू सिंह, बजेडी क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता आर्या, उप ग्राम प्रधान गणेश राम, मनोहरी परिहार ,छड सी.एच.सी गरमपानी,जितेंद्र जोशी, पवन रावत, के सी आर्या, गीता बोहरा,विक्रम सिंह,गोपाल राम, बलादत्त जोशी, अनोप सिंह, राजेन्द्र सिंह, पी आर डी जवान चन्दन सिंह, आगन बाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी शामिल थे।

विज्ञापन- 

पैनेसिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, देहरादून

सेंटर फॉर न्यूरॉइन्सेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *