अच्छे से समझने के बाद गणित सबसे सरल और सरस विषय : डॉक्टर पांडे

ऋषिकेश । 26 मई 2022

अधिकांश विद्यार्थी गणित विषय से बहुत दूर भागते हैं परंतु जब पूर्ण रूप से समझ विकसित हो जाती है तो लगता है कि गणित सबसे सरल और सरस विषय है।

उपरोक्त विचार नेहरू ग्राम भारती डीम्ड विश्वविद्यालय प्रयागराज के भूत पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी एन पांडे ने व्यक्त किए वे आज राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा जीरो पीरियड में आयोजित छात्र शिक्षक इनोवेशन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

प्रोफ़ेसर पांडे ने कहा कि वे 38 वर्षों तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य करते रहे। इस बीच गणित विषय के लंबे समय तक विभागाध्यक्ष रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक समय था कि उन्हें भी गणित विषय से डर लगता था परंतु जब उस विषय में घुसे तो पता चला कि गणित सबसे सरल और सरस विषय है। बस उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए छात्रों का रुझान गणित विषय में हो इस विषय के शिक्षकों को बहुत ही मृदुभाषी सहज और सरल तरीकों से अध्यापन करना होगा जिससे छात्र विषय को कठिन समझ कर भागे नहीं बल्कि उसमें नई-नई खोजें करें।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि विद्यालय में छात्र-छात्राएं गणित विषय को लेने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्होंने आज पूरे देश में गणित विषय के लिए विख्यात रहे डॉक्टर पी एन पांडे को बुलाकर छात्रों का इस विषय के प्रति डर दूर करने का प्रयास किया है।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी सचिव आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि-

भारत वर्ष ने पूरे विश्व को शून्य का आविष्कार करके दिया जो इस बात को सिद्ध करता है कि हमारे देश में गणित की खोज अनादिकाल से होती रही उन्होंने कहा कि ज्योतिष का गणित भी अत्यंत कठिन होता है परंतु रुझान बढ़ाने पर उन्होंने उसको इतना सरल बनाया कि उन्हें आज उत्तराखंड ज्योतिष रत्न के रूप में पूरा विश्व पहचानता है छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि वे गणित विषय से डरने के बजाय उसमें अपना रुझान बनाएं।

कार्यक्रम को डॉ ज्ञान प्रकाश, पेड़ बाबा डॉक्टर एसएन मिश्रा ,आर पी भारद्वाज, गणित के प्रवक्ता विजय पाल सिंह भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ संजय ध्यानी ने भी संबोधित किया विद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *