डीएम की मौजूदगी में हुआ मतदान कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन व मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में व प्रेक्षक जय किशन की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन व मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

मतदान कार्मिकों के तृतीय रेण्डमाईजेशन से सभी मतदान कार्मिकों को बूथ आंवटन हो गये। इसी तरह मतगणना कार्मिको का द्वितीय रेण्डमाईजेशन से मतगणना कार्मिकों की पार्टियां बनाई गई। जनपद में नगर निकायों में 619 बूथों के मतदान के लिए 726 मतदान पार्टियां बनाई गई तथा 20 पिंक बूथों हेतु 24 मतदान पार्टियां बनाई गई।

रेण्डमाईजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, ओसी गौरव पाण्डे, नोडल कार्मिक के0एस0 रावत, सहायक नोडल हरेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य आदि मौजूद थे।