पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में बॉर्डर जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजनमास को दी गई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी

  • सराहनीय कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
  • आम जनमानस को वॉलन्टियर्स के रुप में कार्य करते हुए जनपद को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने हेतु की गई अपील।

पिथौरागढ़ । आज डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल के जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में झौलखेत वड्डा में बॉर्डर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता से अपील की गई कि वह पुलिस के साथ अधिक से अधिक संख्या में वॉलन्टियर के रुप में जुड़ें ताकि जनपद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जागरुकता अभियान चलाकर पूरे समाज को नशा मुक्त किया जा सके। प्रत्येक वॉलन्टियर को पहचान पत्र भी वितरित किया जाएगा।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि साइबर अपराधी किस तरह से आपको अपने जाल में फंसाते हैं तथा उनसे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए एवं साइबर फ्रॉड सम्बन्धी शिकायतों के लिए 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने सम्बन्धी जानाकरी भी दी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के बारे में जानकारी देते हुए आमजनमानस को जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों से आमजनता को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले ट्रैफिक वॉलन्टियर्स, सड़क दुर्घटनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, डिजिटल वॉलन्टियर्स तथा ग्राम चौकीदारों/प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण, पत्रकार बंधु व क्षेत्र की सम्मानित जनता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *