कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, देहरादून में कल मनाया जाएगा श्रद्धानंद बलिदान दिवस
- सहायक निदेशक शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे कार्यक्रमों का शुभारंभ
देहरादून । कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड देहरादून में श्रद्धानंद बलिदान दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से परंपरागत रूप में कल (24 दिसंबर) मनाया जाएगा।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य आचार्य संतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः ठीक 9:30 बजे विद्यालय परिवार सहित आम जनमानस कि खुशहाली के लिए श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में हवन एवं पूजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय परिवार एवं गुरुकुल के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
प्राचार्य ने बताया कि इसके बाद 10:30 बजे से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर सहायक शिक्षा निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा मुख्य अतिथि को “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया जाएगा, छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विभिन्न किस्म के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।