रामनगर महाविद्यालय में आम सभा का हुआ आयोजन, छात्र संघ चुनाव हेतु वैध प्रत्याशियों ने किया संबोधित
रामनगर । पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में छात्र संघ चुनाव हेतु वैध प्रत्याशियों ने आम सभा को सम्बोधित किया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आम सभा के लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की गयी थी। स्थानीय प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग किया।छात्र संघ प्रभारी डॉ.एस.एस.मौर्य ने जनरल गैदरिंग की नियमावली को बताया।
सभा में अध्यक्ष पद हेतु आशीष मेहरा व योगेश सिंह रावत,छात्र उपाध्यक्ष हेतु प्रदीप चौधरी,सचिव हेतु प्रशान्त कुमार,धीरज रावत व सुमित, कोषाध्यक्ष हेतु तुषार जैड़ा व नरेन्द्र सिंह तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु पीयूष रावत व अदिति बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किए।
कल दिसंबर 24 तारीख को मतदान प्रातः 9:00बजे से 2:00 बजे तक होगा।उसके बाद मतगणना 3:00 बजे से प्रारंभ होगी व परिणामों की घोषणा के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
इस बार कुल 4627 विद्यार्थी मतदान करेंगे जिसमें छात्र मतदाता 1838 तथा 2789 छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगी।चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने समस्त प्रत्याशियों, छात्र छात्राओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त कर मतदान के दिन डॉउनलोड किया हुआ परिचय पत्र साथ लाने की अपील की। मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।