कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा हाईस्कूल में नकुल ने 96.4 फीसद अंक हासिल किये
अल्मोड़ा । आई.सी. एस.ई. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर नकुल पांडे के भविष्य में ए.आई . डेवलपर बनना चाहते है। उन्होंने 96.4 फीसद अंकों के साथ स्कूल में संयुक्त रूप से टॉप किया है। नगर के तल्ला थपलिया लिंक रोड निवासी नकुल के पिता महेश चंद्र पांडे आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत है। जबकि माता हंसा पांडे गृहणी है। उन्होंने बताया कि व नियमित चार घंटे पढ़ाई करते है। बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है।