अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा-एसपी उत्तरकाशी

  • नशा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर उत्तरकाशी पुलिस सख्त

उत्तरकाशी । एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत अवैध नशे का कारोबार करने वालों की लगातार निगरानी कर उनके प्रति कानूनी कार्यवाही तो की ही जा रही है, साथ ही रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चोरी की घटनाओं के प्रति भी वह सजग हैं। नशा,चोरी या कोई भी अपराध हो उनके द्वारा अपराधियों को साफ संदेश दिया गया है कि अवैध गतिविध में पाये जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। संदिग्ध प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु उनके द्वारा रात्रि में शहर/कस्बा के मुख्य-मुख्य स्थानों पर पीकेट/ चीता ड्यूटी बढाई गई है तथा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में रात्रि में चैकिंग हेतु पुलिस अधिकारीगणों को नियुक्त किया गया है। जो लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध गतिविधियों एवं ड्यूटियों को चैक कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार द्वारा देर रात्रि को होटल-ढाबों एवं दुकान के साथ-साथ घाटों एवं सार्वजिनक स्थलों पर चैकिंग अभियान चलाया गया तथा रात्रि के समय में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।

एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि अपराधों पर अंकुश लगाने, आमजन की सुरक्षा, सेवा एवं शान्ति व्यवस्धा हेतु हमारी पुलिस कटिबद्ध है और इसी ध्येय पर हम लगातार कार्य भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, डीजीपी उत्तराखण्ड एवं डीआईजी गढवाल परिक्षेत्र के निर्देशन में चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने एवं अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर लगातार उनकी निगरानी की जा रही है, अवैध गतिविधि में संलिप्ता पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अवैध नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। इसके लिए उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान दिन एवं रात्रि में लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *