उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर घिल्डियाल

देहरादून । 7 मार्च 2023

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न एवं सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल आज उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

महावर धर्मशाला रेसकोर्स में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि हमारी संस्कृति उत्साह की संस्कृति है ,इतने त्योहार किसी सभ्यता एवं संस्कृति में नहीं है ,जिसने हमारी भारतीय संस्कृति में है, और इसीलिए हमने हमेशा सांस्कृतिक रूप से विश्व का नेतृत्व किया है।

उपस्थित विशाल जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि देश की दिशा सुधर जाए तो दशा अपने आप सुधर जाएगी और दिशा सुधारने का कार्य शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग का सर्वाधिक है , जिसके लिए केंद्र एवं राज्य की सरकार के कुशल नेतृत्व में भरपूर प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने होली मिलन जैसे कार्यक्रमों को समाज को जोड़ने के लिए बहुत आवश्यक बताते हुए समिति के पदाधिकारियों के हो इसके लिए हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज का मार्गदर्शन होता है, उन्होंने ज्योतिष रत्न के रूप में डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा समय-समय पर मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले मार्ग दर्शन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने कहां की उत्साहा संपन्न समाज ही प्रगति करता है, और हमारे त्यौहार समाज में उत्साह का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर उत्कर्ष जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया कार्यक्रम में मशहूर गायक एलेग्जेंडर के गानों ने समा बांध दिया लोग उनके गानों पर देर शाम तक झूमते रहे कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र जुगलान, निगम के सभासद दीपक कक्कड़, राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री सहित बड़ी संख्या में शहर की जनता उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *