पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर, पवनदीप राजन ने जीता ‘इंडियन आइडल’ के 12 वें सीजन का खिताब
देहरादून / मुम्बई । 15 अगस्त 2021
उत्तराखंड के युवा गायक पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल के 12 वें सीजन के खिताब कड़े मुकाबले में अपने नाम किया। उनके यह खिताब अपने नाम करने से पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। खासतौर पर पहाड़ी / उत्तराखंडी टोपी पूरे सीजन में पवनदीप की पहचान बनी रही। पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था। पवनदीप संगीत क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए चंडीगढ़ चले गए। इंडियन आइडल ले खिताब से पहले पवनदीप राजन 2015 में, गायन रियलिटी शो, ‘द वॉयस इंडिया’ का विजेता घोषित किया गया। यह शो “एंड टीवी” पर प्रसारित किया गया था।