जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के प्रयास करने होंगे : संधू
देहरादून । 6 जुलाई 21
नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री सुखबीर सिंह संधू ने आज(मंगलवार) सचिवालय में उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात् शासन के उच्चाधिकारियों सहित अपर सचिव स्तर तक के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और उन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के प्रयास करने होंगे। #COVID19 के कारण रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके मद्देनज़र अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए सरकार प्रयासरत रहेगी।