हथियारों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को हम खारिज करते हैं : म्यांमार विदेश मंत्रालय
नेपिता । 19 जून 2021
म्यामांर के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उस प्रस्ताव को शनिवार को खारिज कर दिया, जिसके जरिए इस देशव को हथियारों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है और फरवरी मे वहां हुए सैन्य तख्तापलट की निंदा की गई है।
म्यामांर ने शुक्रवार को पारित इस प्रस्ताव को कानूनी रूप से बाध्य नहीं बताया और इसे एकतरफा तथा झूठी पूर्वधारणा पर आधारित आरोप बताया।
म्यामांर ने राजधानी नेपीता में जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और महासभा अध्यक्ष को आपत्ति भेजी है।