प्लाईवुड गबन, रु 15000 के इनामी अपराधी को उधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उधमसिंह नगर । दिनांक 28-8-2021 को जितेन्द्र पाण्डे ने सूचना दी कि नाजिम पुत्र साबिर निवासी ग्राम लालपुर कला, थाना टाण्डा, जिला रामपुर, उ0प्र0, मौ० आलम पुत्र मौ० असलम निवासी ग्राम रामपुर घना, थाना रजवपुर, जिला अमरोहा, उoप्रo, खुशदीप सिंह द्वारा एक राय होकर बालाजी कम्पनी से रू0 4,87,733/- की प्लाईवुड का गबन किये जाने के सम्बन्ध में थाना सितारगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों की तलाश / गिरफ्तारी हेतु उनके दर्ज पतों पर दबिश दी गई तथा न्यायालय से अभियुक्तगणो के गैर जमानती वारण्ट / धारा 82 द०प्र०संहिता की आदेशिका प्राप्त की गई। अभियुक्तगण रू० 15,000/- व रू0 15,000/- के ईनामी हैं। दिनांक 19–12-2022 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित / र-15000 के ईनामी अपराधी नाजिम पुत्र साबिर निवासी लालपुर कला, थाना टाण्डा, जिला रामपुर, उ०प्र० उम्र 32 वर्ष को ग्राम नया गांव में नानक ढाबे से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमे में धारा 34 भादवि व धारा 120 बी भादवि की बढोत्तरी की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- नाजिम पुत्र साबिर निवासी ग्राम लालपुर कला, थाना टाण्डा, जिला रामपुर, उ०प्र०
नाम-पता वांछित अभियुक्त गण
1- हारून पुत्र जमील निवासी ग्राम लालपुर कला, थाना टाण्डा जिला रामपुर, उ०प्र०
2- मौ० आलम पुत्र मौ० असलम निवासी ग्राम रामपुर घना, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा, उ०प्र०