“रामनगर महाविद्यालय बना ग्रीन चैम्पियन”, प्राचार्य एमसी पांडेय ने की पुष्टि

रामनगर (नैनीताल)

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर को ग्रीन चैंपियनशिप अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण, अपशिष्ट प्रबन्धन, हरियाली, स्वच्छता तथा जल व ऊर्जा संरक्षण आदि कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र एवं 5000 रू की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस ऑनलाइन कार्यशाला में जिलाधिकारी नैनीताल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सम्बोधित करेंगे साथ ही परियोजना समन्वयक डॉ.शत्रुघ्न भारद्वाज एमजीएनसीआरई उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार सहभाग करेंगे।कार्यशाला में रामनगर महाविद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्रीन चैम्पियनशिप अवार्ड हेतु चयन होने पर प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने प्रसन्नता व्यक्त की है उन्होंने बताया कि-

नवाचार में महाविद्यालय अपनी हरित सम्पदा का विवरण उपलब्ध कराएगा।वृक्षों पर उनकी प्रजाति तथा वानस्पतिक परिचय अंकित किया जाएगा और वृक्ष गणना भी की जाएगी। महाविद्यालय में इको क्लब के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी के विद्यार्थियों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण संबंधी आयोजनों एवं जन जागरूकता अभियानों को संचालित किया गया।

चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने इसे महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि कहा। इको क्लब सचिव डॉ.डी.एन.जोशी ने बताया कि यह अवार्ड 14 अगस्त से पहले दिया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *