चम्पावत में आफत बनकर टूटा पहाड़, बाल-बाल बचे लोग, राष्ट्रीय राजमार्ग दो तीन दिनों के लिए बन्द

देहरादून/चम्पावत (अमर उजियारा)

टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार को चम्पावत जिला मुख्यालय के पास स्थित स्वाला नाम की जगह पर पहाड़ का एक हिस्सा अचानक भरभराकर मुख्य सड़क यानि नेशनल हाईवे पर आ गिरा। भूस्खलन इतना खतरनाक था कि एनएच पर उस वक्त गुजर रहे वाहनों के पहिये, जहां के तहां थम गये। खौफजदां लोग रुह कंपाने वाले इस दृश्य को देखकर वाहनों से उतर-उतरकर जान बचाने के लिए भागने लगे।

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करिये

चम्पावत में आफत बनकर टूटा ‘पहाड़’, यात्रियों ने भाग कर बचाई जान, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिनों के लिए बंद

मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। भारी भस्खलन रुकने के बाद भी इस पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर और बोल्डर मलबे के साथ गिरते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 200-250 मीटर के हिस्से में मलबे और बोल्डरों के विशालकाय ढेर लग गए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों को अंदेशा है कि इतना मलबा हटाने में दो से तीन दिनों का समय लग जाएगा।

चम्पावत में आफत बनकर टूटा ‘पहाड़’, यात्रियों ने भाग कर बचाई जान, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिनों के लिए बंद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *