संस्कृत विद्यालय- महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने की सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से शिष्टाचार भेंट
- निजी आवास पर पहुंचकर “ऑफिसर ऑफ द ईयर” सम्मान मिलने के लिए भेंट किया पुष्पगुच्छ
देहरादून । संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल से उनके निजी आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राम भूषण बिजलवान एवं प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद डंगवाल ने सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को राज्य स्थापना दिवस पर” ऑफिसर ऑफ द ईयर 2022 सम्मान” मिलने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मान का वास्तविक हकदार बताते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें संस्कृत शिक्षा में लंबित तमाम समस्याओं से अवगत कराया और उनका समाधान उच्च स्तर पर कराने की गुजारिश की।
संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ राम भूषण बिजलवान ने बताया कि सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने उनकी बातों को बहुत ध्यान पूर्वक सुना उसके बाद स्वयं भी उनका कई मुद्दों पर मार्गदर्शन किया, और कुछ मुद्दों पर शासन स्तर पर बातचीत करने का भरोसा दिया, उन्होंने डॉक्टर घिल्डियाल के सहज सरल व्यक्तित्व परंतु कुशल प्रशासन क्षमता की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि वर्षों से लंबित संस्कृत विभाग की समस्याओं के प्रति उनके लंबे अनुभव एवं उच्चस्तरीय संबंधों से देहरादून, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के साथ- साथ पूरे प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा और संस्कृत शिक्षा के प्रति पूरे समाज में सम्मान की भावना जागृत होगी।
स्मरणीय है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल लगातार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यालय एवं महाविद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं, और प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने की सरकार की मंशा को अमलीजामा पहनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।