पीएनजी रा० स्ना० महाविद्यालय , रामनगर में हुआ मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस वेबिनार का आयोजन

रामनगर । 11 जुलाई 2021

कोरोना संकट के इस दौर में समाज में डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है इसलिए इस समय समाज में वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता बहुत बढ़ गई है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस वेबीनार का आयोजन पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में किया गया।

संगोष्टी का उद्देश्य छात्रों में वित्तीय जागरूकता के साथ निवेशकों के हित की सुरक्षा की जानकारी देना है – प्राचार्य एमसी पांडे

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे ने राष्ट्रीय संगोष्ठी की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वित्तीय जागरूकता के साथ ही निवेशकों के हितों की सुरक्षा करना है ताकि वे अपने विकल्पों का चयन अच्छी तरह से समझ कर करें।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ किरण कुमार पंत असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि-

वित्तीय लेनदेन के मामले में विभिन्न प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की धोखाधड़ी से बचना चाहिए उन्होंने छात्रों से एटीएम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड ओटीपी को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करने को कहा। डॉक्टर ने शरद भट असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि हम अपने जीवन में जैसे अपनी सुरक्षा के उपाय खुद करते हैं ठीक उसी तरह वर्चुअल दुनिया में भी सुरक्षा के उपाय स्वयं करने होंगे तभी इस साइबर ठगी से बचा जा सकता है।

आज का सतर्क युवा ही है देश का सुनहरा भविष्य – शकुंतला पारीक

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुंबई स्टॉक एक्सचेंज फाइनेंशियल एजुकेशन ट्रेनर श्रीमती शकुंतला पारीक ने बताया कि आज का सतर्क युवा ही देश का सुनहरा भविष्य है कोरोना के इस समय में जहां ऑनलाइन खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी ओर साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जहां तकनीक ने हमारे जीवन को सुविधा संपन्न बनाया है वहीं दूसरी ओर सोशल साइट और विभिन्न माध्यमों से हमारी निजी सूचना एवं जानकारी अभी सार्वजनिक की जा रही है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय

ठगी से तभी बचा जा सकता है जब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय सतर्क एवं जागरूक रहें आप अपना ईमेल दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर मोबाइल या साइबर कैफे में खोलते हैं तो काम खत्म होने के बाद उसे निश्चित रूप से लॉगआउट कर दें मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेनर मोहम्मद जफर उद्दीन ने बताया कि योजना बनाने के लिए सबसे पहले अपने लक्ष्य को स्थापित करना होगा।

सेबी से पंजीकृत कंपनी में ही करें निवेश

उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं एवं पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना व स्टॉक मार्केट की जानकारी दी व्यक्ति को सेबी से पंजीकृत कंपनी या शासन से मान्यता प्राप्त संस्था में ही निवेश करना चाहिए। अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया गया।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न अध्यापक, छात्र, शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार,डॉ. जगमोहन नेगी, डा. भावना पंत, डा दीपक खाती, डा. डी.एन.जोशी, डॉ.ममता जोशी, डॉ. जे. पी. त्यागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *