रुड़की में ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दौर जारी
- 10000 रूपये के इनामी वांछित अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा
रुड़की। आज पुलिस टीम द्वारा थाना कनखल पर पंजीकृत मुक़दमे में इनामी अभियुक्त इमरान पुत्र अहसान निवासी जमशेद गददे वाली गली इमली रोड़ कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस के दबोचा गया।
अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त
इमरान पुत्र अहसान निवासी जमशेद गददे वाली गली इमली रोड़ कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
उम्र 36 वर्ष
पुलिस टीम
1- प्रदीप तोमर – वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रूडकी
2- उ0नि0 अशोक रावत- कोतवाली रुड़की
3- कानि0 विपिन –कोतवाली रुड़की
4- कानि0 विकास त्यागी- कोतवाली रुड़की
5- कानि0 प्रदीप भण्डारी-कोतवाली रुड़की