टिहरी पुलिस की अवैध नशे का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, हरियाणा के दो तस्कर 2.044 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

टिहरी। मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी के नेतृव में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिनके निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 16 नवम्बर को कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नम्बर की गाड़ी में चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कांडीखाल चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान उत्तरकाशी की तरफ से उपरोक्त कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस द्वारा गाड़ी रोककर उपरोक्त कार की तलाशी ली गयी तो दो व्यक्ति पकड़े गये जिनके कब्जे से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद की गई व अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नई टिहरी में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। वहीं पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वे चरस पीने के आदी हैं व पहले से ही हरियाणा में पानीपत व आसपास के इलाकों में चरस बेचते हैं अधिक मुनाफा कमाने के उदेश्य से उनके द्वारा यह चरस सस्ते दामों पर खरीदी गयी थी जिसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानीपत व उसके आस-पास के मैदानी क्षेत्रों मे ऊँचे दाम में बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तगणों से चरस लाये जाने के स्थान/व्यक्ति व अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम प्रवीण पुत्र ईश्वर निवासी- ग्राम आटा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 29 वर्ष व अमित पुत्र राममेहर निवासी- ग्राम डिकाडला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *