रामनगर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत हिमालयी औषधीय पादप केंद्र का शुभारंभ

रामनगर । 9 जनवरी 2022

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत हिमालयी औषधीय पादप केंद्र की स्थापना स्वीकृत हुई है।

हिमालयी औषधीय पादप केंद्र परियोजना का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा किया गया।

प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने नवाचार योजना के अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले केंद्र के उद्देश्य एवं कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवाचार योजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के प्रति रुचि बढ़ाने एवं आत्मनिर्भरता हेतु प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

 

विज्ञापन- न्यू अट्रैक्शन यूनिसेक्स सैलून, पटेल नगर व राजपुर रोड देहरादून

(एक बार सेवा का अवसर जरूर दें)

 

क्रमशः….

हिमालय औषधीय पादप केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. पालीवाल ने औषधीय पादप केंद्र की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी प्रभारी डॉ. प्रमोद जोशी ने इस परियोजना को विद्यार्थियों के औषधीय ज्ञान वृद्धि एवं रोजगार के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी एवं नवाचार समिति द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *