नया दल बनाने पर भी कर रहे हैं विचार कांग्रेस के 12 बागी विधायक !! – सूत्र
- आज शाम देहरादून स्थित एक गोपनीय स्थल पर बैठक करेंगे उत्तराखंड कांग्रेस के 10 से 12 बागी विधायक !!
- कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं यह 10 से 12 विधायक !!
- बैठक के बाद ले सकते हैं बड़ा निर्णय !!
- नया दल बनाने पर भी कर रहे हैं विचार यह 12 विधायक !!
देहरादून । अमर उजियारा ब्यूरो
आपको बता दें कि अगर कांग्रेस के 12 या 12 से अधिक विधायक आज कांग्रेस छोड़ नया दल बनाते हैं तोह इस परिस्थिति में इन विधायकों की विधायिका भी बची रहेगी और कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष व उप-नेता प्रतिपक्ष का पद भी छिन जाएगा !! फिर नए दल को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष व उप-नेता प्रतिपक्ष का पद !!
वही धारचूला से विधायक हरीश धामी ने यह भी कहा है कि क्षेत्र के विकास हित में अगर उन्हें अपनी सीट से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धारचूला विधानसभा से चुनाव लड़वाना पड़े तो वह इसके लिए भी राजी हैं !!
आज होगी सौरमंडल में बड़ी हलचल, क्या होगा देश दुनिया पर इसका प्रभाव?? जानने के लिए पढ़िए पूरा समाचार