राज्य सूचना आयुक्त डॉक्टर वीसी घिल्डियाल ने की ज्योतिषरत्न आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल से शिष्टाचार भेंट

  • उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल पहुंचे राजधानी में
  • राज्य सूचना आयुक्त डॉक्टर वीसी घिल्डियाल ने की शिष्टाचार मुलाकात
  • उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के होली मिलन कार्यक्रम में होंगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार साईं काल ठीक 5:00 बजे उनसे राज्य सूचना आयुक्त डॉ विपिन जी ने उनसे शिष्टाचार भेंट करने के साथ-साथ अति विशिष्ट ज्योतिषीय परामर्श लेकर दिल्ली रवाना हो गए।

17 मार्च प्रातः 9:00 बजे उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती अलका एवं न्यायिक सेवाओं के अधिकारी रवि शर्मा आचार्य श्री से ज्योतिषीय परामर्श एवं आशीर्वाद लेंगे। 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और फिर सायंकाल 4:00 से 7:00 बजे तक जिन लोगों को समय दिया गया है वह मुलाकात करेंगे।

उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के होली मिलन कार्यक्रम में होंगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

7:00 बजे से 8:00 बजे तक डॉक्टर साहब उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति देहरादून द्वारा महावर धर्मार्थ ट्रस्ट त्यागी रोड देहरादून में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सपरिवार शिरकत करेंगे समिति के महामंत्री गौरव खंडूरी के अनुसार प्रतिवर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगराण सहित डीएवी महाविद्यालय के कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महामंत्री और शहर की लगभग ढाई सौ गणमान्य हस्तियां सपरिवार पहुंचकर सूखे रंगों एवं फूलों से होली का उल्लास मनाएंगे और साथ-साथ प्रीतिभोज होगा।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें गायिका रेखा धस्माना अन्य प्रसिद्ध गायक कलाकार उपस्थित रहेंगे महामंत्री गौरव के अनुसार हम सब लोगों के विशेष आग्रह पर इस बार उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य घिल्डियाल जी आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं जिससे सभी लोगों में उत्साह बना हुआ है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार अट्ठारह 19 और 20 तारीख मार्च को भी आचार्य श्री आम जनता के लिए ज्योतिषीय परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे लोग दिए गए टेलीफोन नंबर पर अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं 20 मार्च सायंकाल 4:00 बजे डॉक्टर साहब अपने कैंप कार्यालय आईडीपीएल ऋषिकेश लौट जाएंगे।


आचार्य का परिचय

नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड से चयनित प्रवक्ता संस्कृत।
निवास स्थान- 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय मकान नंबर सी 800 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश
मोबाइल नंबर-9411153845

उपलब्धियां

वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित वर्ष 2016 में लगातार सटीक भविष्यवाणियां करने पर उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान से सम्मानित किया वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ शिक्षा एवं ज्योतिष क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया। मंत्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित कर लोगों की समस्त समस्याओं का हल करने की वजह से वर्ष 2019 में अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *