क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार द्वारा किया गया थाना श्यामपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

हरिद्वार। कल शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार, जूही मनराल द्वारा थाना श्यामपुर, हरिद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी गण बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उनके निर्देशन पर थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शस्त्रों का अभ्यास व खुलवाने-बन्द की कार्यवाही की गई।

क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस व मालखाना सम्बन्धित रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षक गणों व कर्मगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा उ0नि0/अ0उ0नि0 गणों को लम्बित विवचनाओं/प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने व आगामी शरदीय कांवड को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।