संयुक्त निदेशक और सहायक निदेशक ने एक साथ किया डोईवाला विकासखंड के विद्यालयों का निरीक्षण
ऋषिकेश। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज एवं सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज डोईवाला विकासखंड के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
दोनों अधिकारी प्रातः काल 10:00 बजे श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज ऋषिकेश में पहुंचे और कक्षाओं का निरीक्षण किया, इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की कक्षा में डॉ भारद्वाज ने भौतिक विज्ञान को शिक्षक की भांति पढ़ाना शुरू किया जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को आईआईटी में सैलेक्ट होने की टिप्स बताई।
संस्कृत शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी देख रहे दोनों अधिकारियों ने संस्कृत कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि द्वितीय राजभाषा होने के नाते संस्कृत में छात्रों की संख्या कम होना चिंताजनक है, प्रधानाचार्य को इसे नए सत्र में गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए विद्यालय के अभिलेख भी व्यवस्थित पाए गए मध्यान्ह भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाएं भी ठीक पाई गई, छात्र संख्या भी सही थी।
औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, सुमित्रा सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। *इसके बाद निर्देशक और सहायक निदेशक ने सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार के साथ बसंत उत्सव में चल रही जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग करते हुए प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों एवं खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।*