वेयरहाउस में हुई चोरी की घटना का रानीपुर (हरिद्वार) पुलिस ने किया अनावरण दो अभियुक्त गिरफ्तार 9,72,588 रुपए किए बरामद

हरिद्वार (रानीपुर क्षेत्र )। अमर उजियारा संवाददाता – दिनांक 27/10/22 को शाहनवाज पुत्र जलालुद्दीन सिटी मैनेजर इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी सलेमपुर हरिद्वार द्वारा थाना रानीपुर में एक तहरीर बाबत उनके कंपनी गोदाम के ऑफिस में रखा लाखों रुपए का कैश चोरी हो गया है। जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर घटना के खुलासे हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चोरी की घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के कुुशल नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिरों को पता रसी सुराग रसी की हिदायत की गई एवं तलाश माल व मुलजिम में तकनीकी कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर डेंसो चौक के पास से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रकाश में आए प्रबल संदिग्ध दो व्यक्तियों कृष्ण कुमार पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम पगड़ी भोजपुर थाना टांडा जिला अंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद पुत्र मेहरबान निवासी कस्बा व थाना चरथावल ज़िला मुज्जफरनगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त के घटनास्थल के पास स्थित झाड़ियों वाले प्लॉट मैं मिट्टी के भीतर से एक कट्टे मे रुपए 9,72,588 व घटनास्थल की एक डीवीआर बरामद हुये।

घटना के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी मिली की दोनों अभियुक्त गण मनचंदा धर्म कांटे पर कार्य करते हैं तथा वही ऑफिस के पीछे बने कमरे में रहते हैं। जिसके बगल में स्थित गोदाम वेयरहाउस के बारे में उन्हें पूरी जानकारी रहती थी। दीवाली के दिन वहां के सभी कर्मचारी अपने अपने घर चले गए थे अभियुक्त गणों को मालूम था कि वहां प्रत्येक दिन 4-5 लाख की बिक्री होती है। जिनका पैसा वही कमरे के अंदर तिजोरी में रखा रहता है। 2-3 दिन से दिवाली के कारण छुट्टी होने की वजह से वहां अधिक पैसा मिलने की संभावना थी उन दोनों ने पहले ही प्लान बना कर चोरी करने की योजना बनाई थी।

दिवाली के एक दिन बाद उन्होने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसके लिए उन दोनो मे से कृष्ण बाहर से निगरानी करता रहा तथा शहजाद द्वारा गोदाम के ऑफिस रूम का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी तिजोरी को कृष्ण कुमार की मदद से तोड़कर दोनों ने तिजोरी में रखी पेसो की गड्डियाँ को निकालकर छत से कट्टा लाकर नोटों की गड़ियां को कट्टे में भर लिया चारों तरफ कैमरे होने की वजह से उनके द्वारा उक्त पेसो को सीधे ऑफिस से बाहर न निकालकर उन्होंने उक्त रूपयो के कट्टे को छत से धर्म कांटे के दूसरी तरफ झाड़ी वाले प्लाट में फेंक दिया जिसके पश्चात दोनो वापस अपने धर्म कांटे पर आ गए। थोड़ी देर बाद शहजाद फिर से वेयरहाउस के ऑफिस में गया एवं उसकी डीवीआर निकालकर छत से धर्म कांटे के बगल में झाड़ी वाले प्लॉट पर फेंक दिया। फिर उन्होंने नोटों से भरे कट्टे के अंदर डीवीआर को रखकर उसी झाड़ियों वाले प्लॉट में दबा दिया था जिसे लेने के लिए आने पर दोनों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा उपरोक्त में धारा 34, 411, 457 भा0द0वि0 की वृद्धि की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त गणों को नियमानुसार मुकदमा उपरोक्त मैं चोरी गई बरामद धनराशि सहित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शेष बरामदगी हेतु अभियुक्त गण को न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बरामदगी का विवरण

  • 1. रूपए 9,72,588/
  • 2. एक डीवीआर

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  • कृष्ण कुमार पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम पगड़ी भोजपुर थाना टांडा जिलाअंबेडकर नगर उ0प्र0 हाल निवासी डेंसो चौक के पास स्थित मनचंदा धर्म कांटे के ऑफिस के पीछे बना कमरा।
  • शहज़ाद पुत्र मेहरबान निवासी कस्बा व थाना चरथावल ज़िला मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल निवासी डेंसो चौक के पास स्थित मनचंदा धर्म कांटे के ऑफिस के पीछे बना कमरा।

 

गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने वाली टीम

1- रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2. उप निरीक्षक अनुरोध व्यास कोतवाली रानीपुर

3- उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल कोतवाली रानीपुर

4. उपनिरीक्षक समीप पांडे कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार

5- का0 संदीप सेमवाल कोतवाली रानीपुर

6-का0 कपिल कोतवाली रानीपुर

7. का0 कर्म सिंह कोतवाली रानीपुर

 

सीआईयू टीम

1. उपनिरीक्षक रंजीत तोमर सीआईयू हरिद्वार

2. हेड कांस्टेबल सुंदर लाल सीआईयू हरिद्वार

3. कॉन्स्टेबल वसीम सीआईयू हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *