जयपुर – अजमेर टैंकर हादसे ने दिलाई 2009 में हुए इंडियन ऑयल डिपो हादसे की याद, मृतकों की संख्या बढ़कर पहुंची 14

जयपुर । जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में शुक्रवार (कल) सुबह एक एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोग घायल हैं।

हादसे के बाद लगी आग इतनी भीषण थी कि कई लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की आवश्यकता पड़ रही है।

इस घटना ने 15 साल पहले 2009 में हुए इंडियन ऑयल डिपो हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें आग 10 दिनों तक जलती रही थी।

तेल कंपनियों ने कहा है कि टैंकर किसी भी सूरत में नहीं फट सकता, फिर भी हादसे की जांच की जा रही है। 

इस हादसे से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें टक्कर और आग की भयावहता देखी जा सकती है।