जल कैसे भरूं जमना गहरी – स्टाफ क्लब पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मनाया गया रंगोत्सव

रामनगर । पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्टाफ क्लब द्वारा रंगोत्सव होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना के पश्चात अबीर का टीका लगाकर किया गया। समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने सभी का अभिनन्दन एवं स्वागत किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ.जी.सी.पन्त ने होली की बधाई देते हुए उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं होली गायन पर विस्तृत प्रकाश डाला।

छात्राओं ने की होली की प्रस्तुति

संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा होली प्रस्तुत की गई। कुमारी शिखा सत्यबली व हर्षिता ने बसंत बहार मा जी, जल कैसे भरू जमना गहरी का गायन किया। रंगोत्सव का आगाज तुम सिद्ध करो महाराज, शिव के मन माही, मोहन गिरधारी बुरांसी को फूल होलियों से हुआ। रचना, मोनिका, आभा, आदि ने होली की सुन्दर प्रस्तुति संगतकार गोविंद सिंह मेवाड़ी के सानिध्य में दी।

प्राध्यापक डॉ.सुमन कुमार ने गढ़वाल कुमाऊं की संस्कृति का पौराणिक रूप में संवाद प्रेषण की तकनीकी को होलिका गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉ.प्रमोद जोशी ने जोगी आयो शहर में व्योपारी होली का गायन किया। डॉ.एस.एस.मौर्य, डॉ.अनीता जोशी ने होली की शुभकामनाएं देकर पारस्परिक सौहार्द की भावना संचरित की।

डॉ.अनुराग श्रीवास्तव व छात्र महेन्द्र आर्या ने हास्य व्यंग प्रस्तुत किया। जे.सी.बलौदी ने मंगलाचरण किया।संगीत विभाग की छात्राओं की प्रस्तुति को अत्यंत सराहा गया। अन्त में स्टाफ क्लब की सदस्य डॉ.ममता जोशी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *