यातायात पुलिस उत्तरकाशी ने चलाया जनजागरुकता अभियान

  • ट्रैफिक नियम व उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देकर गौरा शक्ति पर कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद में जनजागरुकता अभियान लगातार जारी हैं। आमजन एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार स्कूल / कॉलेज एवं आमजन के मध्य जाकर उन्हें जागरुक कर रही है।

जनजागरुकता अभियान को आगे बढाते हुये आज राजेन्द्र नाथ निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज डुण्डा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं एवं बी.एड प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के जानकारी देते हुये गुड सेमेरिटन, गोल्डर ऑवर एवं ट्रैफिक आई एप के बारे में जागरूक किया गया।

नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई साथ ही उनके द्वारा सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में जागरुक करते हुये एप इंस्टॉल करवाया गया एवं छात्राओं एवं बी .एड प्रशिक्षुओं का गौरा शक्ति पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

इसके अतिरिक्त चैकिंग ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा महिलाओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुये एप इंस्टॉल करवाकर गौरा शक्ति पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

 

यह भी पढ़िए ……

कांस्टेबल ने बढ़ाया हरिद्वार पुलिस का मान, की गई कड़ी मेहनत को गृह मंत्रालय ने सराहा

जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए आवश्यक है वार्षिकोत्सव : डॉक्टर घिल्डियाल

नथुआवाला (देहरादून) में हुआ समाज में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान कार्यक्रम

आपके घर में लगातार हो रही हैं कुछ अजीब घटनाएं तो हो जाएं सतर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *