जन समस्याओं के समाधान के साथ ही रोजगार, महिला सशक्तीकरण एवं उत्तराखण्ड के ग्रामीण विकास पर भी राज्य सरकार का है विशेष ध्यान : धामी
देहरादून । 9 जुलाई 21
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं को सुना। उन्होंने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता से संबंधित अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने व अन्य के त्वरित निदान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के साथ ही रोजगार, महिला सशक्तीकरण एवं उत्तराखण्ड के ग्रामीण विकास पर भी राज्य सरकार का विशेष ध्यान है।