सूचना आयुक्त वीसी घिल्डियाल के सुपुत्र की शादी में पहुंचे उत्तराखंड ज्योतिष रत्न
- उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य सीपी घिल्डियाल ने स्वस्तिवाचन कर दिया परिवार को आशीर्वाद
देहरादून 27 जून । उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल विगत रात्रि राज्य के सूचना आयुक्त बिपिन चंद्र घिल्डियाल के सुपुत्र देवाशीष की शादी के मंच पर सपरिवार पहुंचे और स्वस्तिवाचन कर परिवार को आशीर्वाद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर और वर्तमान में इनफॉरमेशन कमिश्नर विपिन चंद्र घिल्डियाल के सुपुत्र इंजीनियर देवाशीष का शादी समारोह आईएसबीटी के निकट सरोवर प्रीमियर होटल में भव्य रूप से आयोजित किया गया, विवाह समारोह में वीवीआईपी की भरमार रही।
रात्रि ठीक 9:00 बजे वर वधु परिवार के ज्योतिष गुरु उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल मंच पर पहुंचे उनके लिए बाकायदा माइक की व्यवस्था की गई और उन्होंने वीवीआइपी से खचाखच भरे पंडाल में वर वधु सहित दोनों परिवारों को अति विशिष्ट पद्धति से स्वस्तिवाचन एवं मंगल मंत्रों के द्वारा उत्तर भारत और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली इस शादी समारोह को पूर्ण वैदिक भारतीय परंपरा का केंद्र बनाते हुए दोनों परिवारों को आशीर्वाद देते हुए समारोह में उपस्थित सभी लोगों के लिए मंगल मंत्रों से शुभकामनाएं प्रदान की।
विदित है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल वर्तमान में शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक भी हैं, और वह लगातार समाज में वैदिक परंपराओं को स्थापित कर भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूर्ण वैदिक परंपराओं की स्थापना करने का प्रयास कर रहे हैं।