नशे से ग्रसित युवाओं की मदद के लिए हरिद्वार पुलिस ने लगाया काउंसलिंग कैंप

  • सीओ निहारिका सेमवाल की अध्यक्षता में कोतवाली लक्सर में लगाया गया कैंप
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने में जुटी सीओ लक्सर, निहारिका सेमवाल
  • नशे से जूझ रहे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रोत्साहित
  • समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस के प्रयास लगातार जारी
  • मानसिक इच्छा-शक्ति को मजबूत करने के लिए युवाओं में भरा जोश

लक्सर। मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली लक्सर प्रांगण में नशे से पीड़ित व नशा करने वाले युवकों की काउंसलिंग हेतु कैंप लगाया गया।

कैंप में सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा उपस्थित युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

उपस्थित युवाओं से समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने हेतु पुलिस के सहयोग की अपेक्षा की गई।