मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका योजना के तहत 95 मुस्लिम बालिकाओं को 17.05 लाख की प्रोत्साहन राशि की गई स्वीकृत
हल्द्वानी । 24 अप्रैल 2022 । अमर उजियारा ब्यूरो
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जनपद में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की मेधावी बालिकाओं की शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कुल 85 मुस्लिम छात्राओं को धनराशि स्वीकृत कर रू0 1705000 (रू0 सत्रह लाख पॉच हजार) का भुगतान किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल ने बताया कि योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय की ऐसी जिनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद रामनगर/उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय/कॉलेज/मान्यता प्राप्त मदरसों से हाईस्कूल/मुंशी/मौलवी एवं इण्टरमीडिएट/आलिम परीक्षा में संस्थागत छात्रा के रूप में 76 प्रतिशित अथवा उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण की हो, जिसकी आयु 01 जुलाई 2021 को 20 वर्ष से अधिक न हो, अविवाहित हो, छात्रा के अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 81000(रू0 ईकासी हजार) तथा शहरी क्षेत्र में रू0 103000(रू0 एक लाख तीन हजार) से अधिक न हो तथा छात्रा पूर्णकालिक/अंशकालिक रूप से सेवायोजित न हो, को लाभ प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हाईस्कूल या मुंशी या मौलवी में 76 प्रतिशित या अधिक प्राप्तांको पर धनराशि 15000(रू0 पन्द्रह हजार) देय तथा 80 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांकों पर धनराशि 20000(रू0 बीस हजार) देय है। साथ ही इण्टरमीडिएट या आलिम 76 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांको पर देय धनराशि 20000(रू0 बीस हजार) तथा 80 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांकों पर धनराशि 25000(रू0 पच्चीस हजार) से प्रोत्साहन किया जायेगा।